रुड़की। नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के अंतर्गत ग्राम डैफोडिलस जूनियर हाई स्कूल में राष्ट्रीय युवा स्वंय सेविका प्रीति द्वारा महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जी कि जंयती के अवसर पर माय भारत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा प्राप्त किट का छात्र छात्राओं में आवंटन कि गई तथा सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया गया तथा छात्र छात्राओं को सफाई का महत्व भी समझाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धीरज सिंह और नीलम बिष्ट ने छात्र छात्राओं को किट वितरित की। डैफोडिलस जूनियर हाई स्कूल टोडा कलयाणपूर के प्रधानाध्यापक व स्कूल की सभी अध्यापिकायें उपस्थित रही। इस अवसर पर ज्योति,भारती, नदनि,सहमा अभीष्क, हर्ष, मयंक, सूरज, अमित, शिवम आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।