जनपद हरिद्वार के खानपुर ब्लॉक के भारूवाला गांव स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत एक किसान सभा तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, राज्य विपणन प्रबंधक, इफको ,देहरादून थे तथा अध्यक्षता श्री शनि चौधरी प्रगतिशील कृषक ने की ।कार्यक्रम में डॉ राम भजन सिंह , उप महा प्रबंधक (विपणन), इफको, हरिद्वार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अधिकारियों एवं किसानों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय स्वच्छता गान के साथ शुरू हुई तथा मुख्य अतिथि महोदय ने सभा में उपस्थित सभी किसानों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए स्वच्छता जागरूकता शपथ दिलाई ।इफको एमसी से एमडीए श्री अंकुश चौधरी ने फसलों में आ रहे कीट एवं रोगों के रोकथाम हेतु इसको एमसी में उपलब्ध उत्पादों के प्रयोग विधि तथा लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की,कार्यक्रम में प्रियांश दीक्षित, कृषि स्नातक प्रशिक्षु, रुड़की,( हरिद्वार )के द्वारा किसानों को एनपीके कंसोर्टियां व संतुलित उर्वरक प्रयोग की जानकारी दी।कार्यक्रम में श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, राज्य विपणन प्रबंधक, इफको, देहरादून ने किसानों को नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी तरल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान भाई दानेदार यूरिया आधी मात्रा में प्रयोग करें तथा फसल में पर्याप्त पत्तियां आने पर 20 दिन के अंतराल पर नैनो यूरिया प्लस तरल 4-5ml प्रति लीटर पानी के हिसाब घोल बनाकर दो स्प्रे करें l दानेदार यूरिया के अधिक प्रयोग के कारण फसलों में कीड़े, बीमारी अधिक लगते हैं जिससे पेस्टिसाइड का प्रयोग करना पड़ता है और किसान की लागत भी बढ़ती है तथा उपज कम होती है l नैनो डीएपी से किसान भाई बुवाई के समय बीज उपचार करें और खड़ी फसल में पर्याप्त पत्तियां आने पर एक 5 एमएल प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें नैनो उर्वरकों के प्रयोग करने से भूमि खराब नहीं होती है भूमिगत जल प्रदूषण नहीं होता और ना ही वातावरण प्रदूषित होता है , इसके साथ ही उन्होंने इसको किसान ड्रोन से हो रहे स्प्रे के लाभ एवं उससे जुड़ी जानकारी को किसानों के बीच साझा किया ।श्री मनोज सिंह दानू कनिष्ठ क्षेत्र प्रतिनिधि इफको राज्य कार्यालय देहरादून ने डबल्यू एस एफ तथा खड़ी फसलों में जल विलय उर्वरकों का प्रयोग करने की सलाह दी l कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों एवं किसानों ने नैनो डीएपी तरल पर आधारित धान के फ़सल प्रदर्शन क्षेत्र का भ्रमण किया । कार्यक्रम मे इफको से एमडीई आशीष कुमार सहित लगभग
85 किसानों ने प्रतिभाग लिया।