26 अक्टूबर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्देशित विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 कार्यक्रम की शुरूआत गत 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर की गई थी। इसी क्रम में पतंजलि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकगणों द्वारा आज सिंहद्वार स्थित चौधरी चरण सिंह घाट पर गंगा स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को स्वयंभू फैक्ट्री सिडकुल, हरिद्वार में वेस्ट प्लास्टिक तथा पॉलीथीन की रिसाइक्लिंग तकनीक का संज्ञानात्मक एवं व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया गया। •
मानविकी एवं प्राच्य विद्या संकाय की संकायाध्यक्षा साध्वी देवप्रिया जी एवं माननीय प्रतिकुलपति प्रो. मयंक अग्रवाल जी के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से इस कार्यक्रम को संचालित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना एवं सकारात्मक चिंतन को विकसित करना है। कार्यक्रम में पतंजलि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. वैशाली गौड़, डॉ. रोमेश एवं डॉ. निवेदिता के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पंतजलि विश्वविद्यालय के माननीय प्रति-कुलपति महोदय प्रो. मयंक अग्रवाल, कुलसचिव प्रो. प्रवीण पुनिया, संकायाध्यक्ष-शिक्षण एवं शोध प्रो. वी.के. कटियार, परीक्षा नियन्त्रक डॉ. ए.के. सिंह सहित सभी संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण एवं छात्र/छात्राओं की उपस्थिति में किया गाया।