आज दिनांक 23-09-2024 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर, टि0ग0 में ‘‘गौरा शक्ति योजना‘‘ के अर्न्तगत जनपदों में बालिकाओं/महिलाओं को Self Defence Techniques सिखाये जाने के दृष्टिगत सभी जनपदों से 31 प्रशिक्षुओं के 06 दिवसीय ‘‘Self Defence Instructor Course (Level-II)‘‘ प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री पी0 रेणुका देवी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून महोदया ने पी0टी0सी0 आगमन किया।
इस प्रशिक्षण को श्री ददन पाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक, पीटीसी महोदय के कुशल निर्देशन एवं श्रीमती निर्मला राणा, प्रतिसार निरीक्षक, प्रशिक्षण, पीटीसी के निकट पर्यवेक्षण में बाह्य कक्ष में नियुक्त पी0टी0आई0 प्रशिक्षकों एवं ROWATAC COMBAT LLP संस्था के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड महोदया ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रशिक्षुओं को देखकर स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि इन प्रशिक्षुओं मनोबल ऊॅचा है और इनका प्रशिक्षण उत्कृष्ट हुआ है एवं प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले कार्मिकों को अपने जनपदों में पहुँचने के उपरान्त प्रशिक्षण से सम्बन्धित फीड बैक देने हेतु निर्देशित किया गया तथा भविष्य में इन्ही प्रशिक्षुओं में से मास्टर ट्रेनर के रूप में नियुक्त किये जायेंगे, जिससे पुलिस बल में महिलाओं को Self Defence Techniques के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जा सके। साथ ही महोदया द्वारा यह भी बताया गया कि पुलिस विभाग की समस्त महिला कार्मिकों को यह प्रशिक्षण कराया जायेगा।
इस अवसर पर सुश्री पी0 रेणुका देवी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून, श्री ददन पाल, पुलिस उप महानिरीक्षक/निदेशक, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, श्रीमती अस्मिता ममगाई, पुलिस उपाधीक्षक, नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल, श्री भूपेन्द्र सिंह जंगपांगी, संयुक्त निदेशक(विधि), पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर,, श्री अखेलश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, श्रीमती निर्मला राणा, प्रतिसार निरीक्षक, प्रशिक्षण, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल, उपस्थित रहे।