रुड़की।मलकपुर चुंगी के समीप चर्च कंपाउंड में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता द्वारा विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया गया,जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया।निशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि पिछले अनेक वर्षों से वह नगर के प्रत्येक मोहल्लों एवं वार्डों में ऐसे शिवरों का आयोजन करते आ रहे हैं,जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद होती है।उन्होंने कहा कि लोगों को समय से पहले बीमारी का पता लग जाए तो उसका समय पर सही उपचार किया जा सकता है,जिससे उनके समय व धन की भी बचत होती है।सचिन गुप्ता ने बताया कि शिविर में विभिन्न रोगों के अलावा नेत्र जांच,बीपी जांच तथा अन्य जांच की गई और लोगों को परामर्श तथा निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई।बताया कि शिविर में महंत इन्द्रेश तथा वेलेंनगिरी हिल्स अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान गई।पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार बॉडी,वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी तथा समाजसेवी आदिल फरीदी ने सचिन गुप्ता के संयोजन में लगाए गए इस शिविर में पहुंचकर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता के सेवाभाव कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके द्वारा लगातार नगर की जनता के लिए जो सेवा के कार्य कराए जा रहे हैं,वह बहुत ही सराहनीय हैं।इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष कलीम खान,हेमंत चौधरी,समाजसेवी का पूजा गुप्ता,चौधरीराजवीर सिंह रोड,सेठपाल परमार,सोनी रोड रितु कंडियाल,शकील अहमद,शेरू मलिक,मोहम्मद सलमान,दीपक वर्मा,रईस अहमद,जाकिर हुसैन,बेनी प्रसाद,मोहम्मद रिजवान,विपिन गोयल,लवी त्यागी के अलावा डॉक्टर श्रेष्ठा,डॉक्टर अर्पित सैनी,फरदीन व इल्म आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।