रुड़की के झबरेड़ा के भक्तों वाली गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि नीरज कुमार ने स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन पर जबरन भक्तोंवाली गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का आरोप लगाया है। पुर्व प्रधान प्रतिनिधि नीरज का कहना है कि जबरन रूप से ग्राम पंचायत की भूमि जिसका खसरा नंबर 334 है उसे भूमि पर जबरन मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा (2019) में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कस्बा झबरेड़ा में बनाया जाना था लेकिन पहले से ही बने भक्तों वाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जबरदस्ती खसरा नंबर 334 व खसरा नंबर 335 पर बनाया जा रहा है 335 खसरा नंबर ग्राम पंचायत भक्तों वाली के तालाब की भूमि में आता है। जिस पर मेरे द्वारा आपत्ति जताई गई है,उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सीएमओ हरिद्वार और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है। जिससे परेशान होकर आज पूर्व प्रधान प्रतिनिधि नीरज ने मीडिया को अपनी पीड़ा बताई, नीरज ने बताया कि कस्बा झबरेड़ा में यह है। स्वास्थ्य केंद्र बना था और कस्बा झबरेड़ा में बंजर भूमि मौजूद है। लेकिन निवृत्तमान अध्यक्ष द्वारा अनदेखी की गई और विभाग को जमीन नहीं दी गई जिसकी लापरवाही की वजह से ग्राम पंचायत भक्तों वाली में ही पुराने बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकरण करके बनाया जा रहा है। नीरज ने मौजूदा प्रधान पर भी साठ – घाट करने का आरोप लगाया है।
वही इस मामले में जब खबर फास्ट की टीम द्वारा सी.एम.ओ हरिद्वार डॉo आर.के. सिंह से मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि भक्तों वाली में पहले से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ था जिस पर मुख्यमंत्री की घोषणा (2019) पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दोबारा से उच्चीकरण कर बनाया जा रहा है। और संबंधित एजेंसी द्वारा जमीन की भूमि की जांच करने के बाद ही स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है।