रुड़की। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि शिक्षाविद् ,वरिष्ठ समाजसेवी, स्कॉलर्स एकैडमी के चैयरमेन ,हमारे संरक्षक डॉ श्याम सिंह नागियान जी नहीं रहे। उनके पार्थिव शरीर को स्कॉलर्स अकैडमी रुड़की स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा हुआ है। अंतिम संस्कार आज 4 बजे मालवीय चौक रुड़की स्थित श्मशान घाट पर होगा। पूरी तरह स्वस्थ रहे गुरु जी की अचानक सुबह तबियत बिगड़ी तो उन्हें रुड़की डा अंकुर सैनी जी के यहां ले जाया गया जहां सीढियां चढ़ते ही उनका निधन हो गया।
83 वर्षीय गुरुजी अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती स्नेह लता सैनी जो केंद्रीय विद्यालय रुड़की की प्रधानाचार्या रही, इकलौते पुत्र भाई संजय सैनी उनकी धर्मपत्नी विनेश सैनी प्रधानाचार्या व एक पौत्र छोड़कर गए हैं । डॉ नागियान जी आदर्श बाल निकेतन आईआईटी रुड़की कॉलेज के प्रधानाचार्य रहे, उत्तराखंड कांग्रेस के महासचिव रहे, भारतीय जनता पार्टी जिला रुड़की के अध्यक्ष रहे, जिला पंचायत सदस्य रहे,विश्व हिंदू परिषद रुड़की के जिला अध्यक्ष रहे, ओबीसी आयोग के सदस्य रहे, उत्तराखंड सरकार में शिक्षा उन्नयन समिति के दो बार सदस्य रहे, आपका मूल गांव भौंरी (रुड़की) है। आप अपने पांच भाइयों में सबसे छोटे थे । आपका उच्च शिक्षा, उच्च आदर्श, उच्च संस्कारों से भरा पूरा परिवार है। हम उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और हम सभी व शोकाकुल परिवार को इस महान दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।ओम शांति शांति शांति।