रुड़की।पूर्वांचल एकता समिति,रुड़की की ओर से आयोजित छठ पूजा के पावन अवसर पर शाम और सुबह लगातार छठ माई के भक्तों की सेवा में चाय और पकोड़े का प्रसाद वितरण किया गया।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता द्वारा नर सेवा ही नारायण सेवा के उद्देश्य के साथ उन्होंने छठ पूजा में आए भारी संख्या में भक्तों की सेवा की तथा इस सेवा को सच्ची ईश्वरीय सेवा बताते हुए
उन्होंने कहा कि उन्हें सबसे बड़ी खुशी इस बात की होती है जब लोगों के चेहरे की मुस्कान,बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता है।उन्होंने सभी भक्तों को छठ पूजा की बधाई देते हुए कहा कि बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद में बहुत शक्ति होती है,जिससे ऊर्जा का संचार होता है जो हमें भविष्य में भी ऐसा पुण्य काम करने के लिए उत्साहित करते हैं।उन्होंने छठ मैया से प्रार्थना की कि सभी के परिवार में खुशियां बनाए रखें सभी को धन-धान्य से पूर्ण रखें।सदैव मां छठ मैया
अपनी कृपया सब पर बनाए रखें।इस अवसर पर उन्होंने भक्तों को प्रसाद स्वरूप चाय व गर्म पकोड़ों का वितरण किया। समिति के पदाधिकारी द्वारा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता का गर्म जोशी से स्वागत किया गया इस अवसर पर मृत्युंजय श्रीवास्तव,कृष्णा निगम,जितेंद्र सिंह,जयप्रकाश उपाध्याय तथा मनोज गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।