रिपोर्ट= संदीप कुमार
फार्मेसी विभाग में बाल दिवस एवं फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन।
फार्मास्युटिकल साइंसेज संकाय, मदरहुड यूनिवर्सिटी में 14 नवंबर 2024 को बाल दिवस एवं फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया।
इस गतिविधि ने फार्मास्युटिकल साइंसेज के छात्रों को काफी प्रेरित किया और वे बहुत खुश और उत्साहित दिखे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय से माननीय कुलपति महोदय द्वारा छात्रों से रुबरु होकर एवं उनसे अपने वृहद ज्ञान एवं अनुभव सांझा किए।
फार्मास्युटिकल साइंसेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर कन्नादासम द्वारा छात्रों को मदरहुड यूनिवर्सिटी में फार्मेसी पाठ्यक्रम के चुनाव एवं फार्मेसी पेशे के व्यापक विषय के बारे में अवगत करते हुए उन्हें बधाई भी दी।
उत्सव के दौरान छात्रों ने अपने विभिन्न कौशल और गतिविधियाँ प्रस्तुत कीं।
फार्मास्युटिकल साइंसेज के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी छात्रों को राष्ट्र और फार्मेसी पेशे के निर्माण में “सच्चाई, एकता और शांति” के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रगान एवं विद्यार्थियों के जलपान के बाद कार्यक्रम संपन्न
हुआ।