रुड़की। विशंभर सहाय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट संचालित रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा बी फार्मा, BBA एवं BCA पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों द्वारा Si गलास झबरेड़ा रुड़की का भ्रमण किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के
प्रबंधक चंद्रभूषण शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर सभी विद्यार्थियों को भ्रमण के लिए रवाना किया गया उन्होंने बताया हमारा संस्थान छात्र-छात्राओं के औद्योगिक विकास के लिए इस तरह के इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन करता रहता है जिससे उनके किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान में भी वृद्धि होती है। असाही ग्लास में सभी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन वीरेंद्र शर्मा एजुकेशन एंड ट्रेनिंग हेड एवं कार्तिक शर्मा सेफ्टी मेजर हेड ने किया उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को अपने प्लांट के बारे में प्रेजेंटेशन दी और अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का भी भ्रमण कराया साथ ही साथ उन्होंने अपने यहां बनने वाले सभी प्रकार के ग्लासों के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया एवं उनकी सभी क्वेरीज को हल किया।
इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने बताया कि हमारा संस्थान हर माह में प्रत्येक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए इस तरह की विजिट का आयोजन करता है एवं छात्र-छात्राओं की शिक्षा के साथ-साथ उनके ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट को बढ़ावा देता है।
इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हमारे संस्थान का उद्देश्य छात्रों की शिक्षा पूर्ण होने तक उनको आधुनिक युग के लिए तैयार करना रहता है। जिसके लिए हमारा संस्थान इस तरह के आयोजन निरंतर करता रहता है।
इस अवसर पर फार्मेसी विभाग अध्यक्ष राहुल लोहान ,डिग्री विभाग अध्यक्ष दीक्षा शर्मा ,आशना, राखी ,श्रीमती ममता डोगरा ,प्रवीण कुमार, शरद ,रविंद्र कुमार ,तनु अध्यापक अध्यापिका एवं सचिन प्रियांशु मोहम्मद अनस अंजीत मोहम्मद अयान हर्षवर्धन आर्य अजय कुमार आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।