- मालवेयर के प्रभाव के बाद सभी मुख्य सेवाएं अब पूरी तरह से सक्रिय
राज्य डाटा सेंटर में दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को मालवेयर पाये जाने के बाद दिनांक 07-10-2024 तक सभी सेवाएं सुचारू कर दी गई हैं।
मुख्य सेवाएं जैसे कि अपनी सरकार, ई-ऑफिस, ई-रवन्ना पोर्टल, सी०एम० हेल्पलाइन, चारधाम रजिस्ट्रेशन को सुचारू रूप में संचालित कर नियमित तौर से अनुश्रवण भी किया जा रहा है।
राज्य डाटा सेंटर को दुरस्त किए जाने हेतु विभिन्न तकनीकी प्रक्रिया भी गतिमान है।