रिपोर्ट अभिषेक सैनी
रुड़की। घाड क्षेत्र बुग्गावाला में अब कुमार हेल्थ केयर अस्पताल लोगों की जन सेवा नए रूप में करने जा रहा है क्योंकि कुमार हेल्थ केयर क्लीनिक से अब अस्पताल में तब्दील हो गया है। पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण आसपास अस्पताल की सुविधा न होने पर आमजन को रुड़की हरिद्वार ऋषिकेश जैसे हायर सेंटर पर जाकर अपना इलाज करना पड़ता था लेकिन अब कुमार हेल्थ केयर अस्पताल बन जाने के बाद लोगों को सुविधा मिली है कुमार हेल्थ केयर अस्पताल बनने से सैकड़ो गांव को यहां बेहतर इलाज मिलेगा वही मीडिया को जानकारी देते हुए डॉक्टर आर कुमार ने बताया कि अब हमारे क्षेत्र बुग्गावाला में कुमार हेल्थ केयर अस्पताल तैयार हो चुका है जहां सभी इलाज बिना पर्ची की फीस और दवाइयां बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध कराई जाएगी सभी बीमारियों का इलाज कम खर्च पर किया जाएगा और जन सेवा की जाएगी,और जल्द ही आयुष्मान कार्ड की सुविधा भी अस्पताल की ओर से महिया कराई जाएगी, और जल्द ही एक और बड़ा अस्पताल कुंवर हेल्थ केयर मल्टी सिटी हॉस्पिटल के नाम से बनने जा रहा है। जिससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बड़ी सुविधा दी जाएगी और डॉ. सादाब जो MBBS डॉक्टर हैं। उन्के सहयोग से भी क्षेत्र वासियों का इलाज़ किया जायेगा।