रिपोर्ट अभिषेक सैनी
रुड़की के कृष्णा नगर गली नंबर 20 में 15 वर्षों से चले आ रही जल भराव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने परेशान होकर अब धरने पर बैठ गए हैं। स्थानीय लोगों को कहना है कि जल भराव की समस्या 15 वर्षों से लगातार बनी हुई है। विधायक, जनप्रतिनिधि और आला-अधिकारी भी इस समस्या को अब तक दूर नहीं कर पाए हैं।
वही आज मौके पर पहुंचे अधिवक्ता एवं मेयर पद प्रत्याशी एडवोकेट संजीव वर्मा ने स्थानीय लोगों की समस्या को समझा और उन्होंने मीडिया को जानकारी दि पिछले 15 वर्षों से भाजपा और कांग्रेस की सरकार रही है। लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि यहां के स्थानीय लोगों की समस्या को सुलझा नहीं पाया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस समस्या का समाधान प्रशासन नहीं करता है, तो वह है गली नंबर 20 कृष्णा नगर से लेकर रुड़की SDM कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे वहीं मोके पर मोजुद रहे स्थानीय निवासी दीपक कुमार ने भी मामले की गंभीरता को लेते हुए बताया कि 15 वर्षों के साथ चली आ रही जल भराव की समस्या से यहां के स्थानीय बहुत परेशान हैं और स्कूल के बच्चे हर एक दिन दो – दिन बाद पानी में गिर जाते हैं और तरह-तरह की बीमारियां बच्चों और बड़ों को लग चुकी है इन सभी समस्याओं की जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की है और वह शासन से अपील करते हैं कि जल भराव की समस्या को दूर किया जाए वरना 11 दिन से चल रहा है यह धारणा आगे भी लगातार भूख हड़ताल में तब्दील होगा। वही इस मौके पर स्थानीय निवासी काफी संख्या में मौजूद रहे।