रुड़की। समाजसेवी किन्नर रजनी रावत भले ही देहरादून रहती हो पर वहीं बैठी बैठी वह लोगो की हरदम सहायता में लगी रहती है रूडकी क्षेत्र के तीन गाँवो में ऐसी महिलायें थी जिनका ऑपरेशन होना था पर उनकी आर्थिक स्तिथि ऐसी नही थी जो वह ऑपरेशन करवा सकें जिसके बाद समाजसेवी आदिल फरीदी ने तीनों महिलाओं की पीड़ा पूर्व राज्य मंत्री रजनी रावत तक पहुंचाने का काम किया।
जिसके बाद रजनी रावत ने तीनों महिलाओं का ऑपरेशन ही नही करवाया बल्कि उन्हें वरिष्ठ समाजसेवी आदिल फरीदी के माध्यम से कपड़े और रुपये भी अस्पताल में ही उपलब्ध करवाए।
इसके बाद एक महिला इस मौके पर ही रो पड़ी जबकि बाकी महिलाओं ने पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार रजनी रावत व वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आदिल फरीदी का धन्यवाद किया।