रुड़की। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संख्या 16 का शुभारंभ हुआ शिविर में रुड़की तहसील के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 377 एनसीसी कैडेट हिस्सा ले रहे हैं शिविर का उद्देश्य भाईचारा अनुशासन धार्मिक अनुशासन एकता और भाईचारे की भावना विकसित करना है कैंप में इस दौरान ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी कमांडर एनसीसी समूह रुड़की द्वारा 30 नवंबर को निरीक्षण किया गया।
समूह कमांडर ने कैडेट्स को एनसीसी के उद्देश्य एकता और अनुशासन का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित किया एनसीसी कैंप कर्नल अनूप व्यास कैंप कमांडेड के दिशा निर्देश में 29 नवंबर से 8 दिसंबर 2024 तक होगा। इस कैंप में एनसीसी कैडेटों को हथियार हैंडलिंग फायरिंग मैप रीडिंग ड्रिल फायर फाइटिंग साइबर सिक्योरिटी फर्स्ट एंड इत्यादि विषयों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।