रिपोर्ट अभिषेक सैनी
आज डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) राजकुमार सिंह रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया इस अवसर पर उन्होंने रुड़की रेलवे स्टेशन के चल रहे सौंदर्य करण एवं निर्माण कार्य की जानकारी ली, इस अवसर पर उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से मिलकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए आज डिविजन रेलवे मैनेजर राजकुमार सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया, इस अवसर पर रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य पूजा नंदा ने डिविजनल रेलवे मैनेजर के समक्ष अंडरपास में जल भराव की समस्याओं को रखा, उन्होंने कहा कि इस समय वर्षा ऋतु जाने के बाद भी रिसाव के कारण अंडरपास में पानी आ गया है इसके लिए डीआरएम राजकुमार सिंह ने जल्द ही उचित तकनीकी कदम उठाकर इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य पूजा नंदा ने स्टेशन के बाहर ई रिक्शा के जमावड़े से यात्रियों को होने वाली असुविधा के बारे में भी डीआरएम राजकुमार सिंह को
अवगत कराया उन्होंने कहा कि रेलवे पुलिस फोर्स रुड़की स्टेशन चौकी के पास पर्याप्त संख्या में संख्या बल नहीं है क्योंकि इस समय रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग हेतु भी काफी संख्या में पुलिस बल की आवश्यकता रहती है इस संदर्भ में डीआरएम राजकुमार सिंह ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार
, सी एम आई अजय तोमर, रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य पूजा नंदा, नॉर्दर्न रेलवे यूनियन सचिव संजय सिंह, अधिशासी अभियंता एसपी अस्थान, सीनियर सेक्शन इंजीनियर रविंद्र कुमार,प्रोजेक्ट मैनेजर रामपाल सिंह, वरिष्ठ टिकट निरीक्षक मुकेश कुमार, निशिकांत गोयल आदि उपस्थित रहे